Best 100+ मतलबी लोग शायरी | Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari in Hindi

मुझे भी यह सोच कर दुःख होता है कि मैं ऐसी दुनिया में जन्मा हु जहां के सभी लोग मतलबी है। यह मतलबी लोग हमारी जिंदगी में केवल दुःख दर्द देने के लिए ही आते है। मैं भी आपको सलाह देना चाहता हूं कि अगर आपकी भी जिंदगी में मतलबी लोग है तो आपको इन मतलबी लोगो से दूर रहना चाहिए। इसी के साथ आपको हमारे द्वारा लिखी गई इस लेख की बेहतरीन Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari पढ़नी चाहिए। इस लेख की मतलबी लोग शायरी इस दुनिया के मतलबी लोगो को ध्यान में रखते हुए ही लिखी गई है।

मेरी जिंदगी में भी बहुत से धोखे बाज लोग आए और गए इन धोखे बाज मतलबी लोगो ने मुझे यह मतलबी शायरी लिखने पर मजबूर किया है।

Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari

मतलबी लोग शायरी

मिले हमको बस मतलबी लोग जिंदगी में ….!!
कोई मिला ही नहीं हमे हमारा बन कर।

मतलबी लोग शायरी

💫मतलब की दुनिया 🌍हैं, जनाब
जरा सोच समझ कर किसी से रिश्ता बनाना।

मतलबी लोग शायरी

हमने तुम्हे मतलबी कहा
गलत मत समझना
हम भी तुम्हारी तरह मतलबी नहीं है।

मतलबी लोग शायरी

कितना कुछ है दुनिया में
फिर भी लोग मतलबी बनना पसंद करते है।

कोई तो हो जिसके चेहरे पे चेहरा न चढ़ा हो।
कोई तो हो साथ जो मतलबी न हो।

मतलब के इस सारे जहां में
यारों सभी सरदार होते हैं
मतलबी लोग अपने ही तो
रिश्तेदार होते है।

बिका ईमान कौड़ी के
दाम लाख खरीदार होते हैं।
जब तक लोगों को आपसे मतलब होगा
आप लोगों के लिए खास होते है।

 

मतलब के लिए ही लोग इतने खास होते हैं।
जहां मतलब नहीं वो लोग बस बेकार होते हैं।

 

सुनो..
आधा सुनने वाले सभी लोग पूरा..
मतलब निकालने में बहुत माहिर होते हैं..

 

उसने दूर जाने की बात छेड़ी।
हम समझ चुके थे कि उसका हमसे काम खत्म हो गया है।

 

उसने हमे छोड़ दिया यह बात कहकर
तुमसे सिर्फ मतलब था और उनसे मोहब्बत थी।

 

यह सारा जमाना तो है मतलब का यार,
यारों ये जमाना तो ना तेरा है और ना मेरा है।

 

अब कहां दुआओं में वो बरक्कतें,
वो नसीहतें वो हिदायतें,
अब तो बस जरूरतों का जुलुस हैं
मतलबों के सलाम हैं

 

मतलबी लोग शायरी

ज़िंदगी में कुछ सीखों या न
सीखों लेकिन मतलबी लोगों को पहचानना
ज़रूर सीखों।

प्यार की रस्में जरूर निभाओ।
लेकिन सब से पहले मतलबी लोगो को जिंदगी से भगाओ।

मैं आज भी मतलब के लिए रिश्ता नहीं रखता,
क्योंकि इस दुनिया का हर रिश्ता मेरे हिसाब से मतलबी है।

अपनी जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना।
अपना जाएगा नहीं और मतलबी ठहरेगा नहीं..!!

Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari

मतलब को प्यार समझ लेता हूं 🥺
यार मैं लोगो को पहचानने में कमजोर हु।

सच तो ये है की यह सारी दुनिया ही मतलबी है।

Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari

ऐसा लगता है जैसे अब
अपने भी मतलबी हो गए है।

यह दुनिया है
मतलबी लोगो से भरी हुई।

Matlabi log shayari on life

छोड़ने के तो बहाने अक्सर मिलेगें,
इन मतलबी लोगो के पास क्योंकि यह मतलब निकल जाने के बाद अक्सर छोड़ दिया करते है।

यह दिल की आग पानी से नहीं बुझेगी।
आग लगाने वाले भी अपने ही है।

दुनिया में किसी से कभी भी प्यार मत करना
यह दुनिया के लोग बड़े मतलबी है।

हे कृष्ण जिधर है प्यार की दुनिया हमे उधर ले जा।
हम अभी मतलबी दुनिया में है।

बदले बदले से हो जनाब,
क्या तुम भी मतलबी तो नहीं थे।

मतलब ये, कि भूला नहीं हूं।
की तुम कितने मतलब थे।

मम्मी सच की कहती है तारीफों के पुल के नीचे
मतलब की नदी बहती है…।

Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari

कुछ लोग यूं पल भर में बदल जाते है।
भरोसा तोड़ कर दूर चले जाते है।

मतलबी दुनिया स्टेटस 2 Line

चेहरे पे कुछ उदासी छाई हुई है,
कारण है मेरी जिंदगी में मतलबी लोगो का होना।

मुझे दुनिया से कोई मतलब नहीं,
क्योंकि इस दुनिया के सब लोग मतलबी है।

Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari

कभी सोचा न था
अपने ही लोग मतलबी निकलेंगे।

बहुत गलतियां करता हूँ।
एक गलती तुझे मैं अपना समझने की कर बैठा।

सोच समझ के धोखा देना मुझे
मैं मतलबी लोगों को माफ नहीं करता।

तुम ना आ सके मेरी जिंदगी में तो मजबूरी बता दी।
तब मतलब था तुम्हे जब तो मेरे साथ थे।

Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari

इस मतलबी जमाने से
अब मैं दूर रहने लगा हु।

मतलबी लोग शायरी फोटो

प्रशंसा अगर हो रही हो तो सावधान रहिए
यह दुनिया मतलब के लिए ही तारीफ करती है।

उदास दिल है मेरा मगर मिलता हूँ हर एक से हँस कर…
मुझे पता है मतलबी है सब लोग पर मैने तो दिल से अपना माना है।

बहुत खास शख्स थे कभी नजरों में किसी के हम भी 🙂
लेकिन फिर बाद में पता चला कि वह तो मतलबी थे।

मेरे लिए सुकुन का मतलब…
मतलबी लोगो से दूर रहना है।

कुछ बातों के मतलब है।
और मतलबी लोगो के पास मतलबी बाते है।

कितनी अज़ीब है यह दुनिया
मतलब पर अपनी और मतलब निकल जाने के बाद पराई हो जाती है।

मतलबी दुनिया मतलबी लोग शायरी

मतलब क्या है?
यह सिर्फ मतलबी लोग ही जानते है।

ना जाने क्यूँ मतलब के लिए मेहरबान होते हैँ लोग।
मतलबी दुनिया के मतलबी लोग।

दिल भर सा गया है हमारा इस मतलबी दुनिया से जनाब।
यहां कोई अपना भी कहता है तो मतलब के लिए।

इस मतलबी दुनिया में,
अपना कोई नहीं है। सब सिर्फ मतलब के लिए अपने है।

मतलबी दुनिया के हर रिश्ते से
अब मुझे डर लगने लगा है।

मतलबी दुनिया स्टेटस 2 Line

आज के समय में ज्यादा तर 2 लाइन शायरी ही अधिक पसंद आती है। जिस वजह से हमने इस लेख में मतलबी दुनिया 2 लाइन स्टेटस आपके साथ लिख कर शेयर करे है। आपको इस लेख की यह Matlabi Duniya 2 line Status जरूर पसंद आएंगे। आपको इन 2 लाइन शायरी स्टेटस को जरूर देखना और पढ़ना चाहिए।

मतलब ये कि हैं भूला नहीं हूं मैं,
की मेरी जिंदगी में कौन कौन मतलबी है।

मतलबी सी इस दुनिया में
कोई नहीं मिलता दिल से चाहने वाला।

हम उन्हें प्यार जताते गए, हम भूल गए थे कि
दुनिया मतलबी है पैसा देखती हैं।

सच्चा प्यार न मिलने का मतलब है
की दुनिया मतलबी हो गई है।

Matlabi Log Shayari

मतलबी दुनिया के हर रिश्ते को
मैने खत्म करना उचित समझा।

हमें तो मतलब है सिर्फ “तुमसे,
तुम सिर्फ मतलब रखती हो पैसों से।

मतलबी को आप किसी भी बंधन में बांध लो
मतलब निकलने के बाद मतलबी ठहरेगा नही।

इस मतलबी दुनिया में सब मतलब की यारी है
जब मतलब होता है तभी यार की याद आरी।

Matlabi duniya shayari on life

दिल भर सा गया है इस मतलबी दुनिया के मतलबी लोगों से जनाब.
यहां दिल दुखाने वाले मतलबी लोग ही मिलते है।

हम उनके साथ नही बैठते, जो सिर्फ मतलब के लिए साथ है।

ऊपर बैठे खुदा की कसम, हम मतलबी लोगो को मुंह तक नहीं लगाते है।

दुनिया कब चुप रहती है।
मतलबी दुनिया है जनाब, मतलब निकल जाने के बाद बुरा ही कहती है।

जो भी तेरे सामने है ।
अपने बनते है उन्हें जरा ध्यान से देखना की वह मतलबी तो नहीं।

यह भी पढ़े :-

मतलबी लोगो से कभी भी रिश्ता नहीं रखना चाहिए। आपने इस लेख की मतलबी लोगों पर शायरी पढ़ी है तो आपको इस लेख की शायरी को मतलबी लोगो को जरूर भेजनी चाहिए। मतलबी लोग दिल के बहुत बुरे होते है। वह हर बात मतलब की करते है। वह अगर किसी से बात भी करते है तो केवल मतलब के लिए।

मतलबी लोगो की शायरी द्वारा पहचान करे। 
जब आप इस लेख की शायरी अपने WhatsApp Status में लगाओगे तो मतलबी लोग आपके द्वारा लगाई गई शायरी देख कर आपसे नाराज हो जायेगे। वह आपसे लड़ाई झगड़ा भी करने की कोशिश करेंगे। मतलबी लोग आपके द्वारा लगाई गई मतलबी स्टेटस को पढ़ कर आप पर गुस्सा करने लगेंगे।

मतलबी लोगों को चुप करने का उपाय 
मतलबी लोगो को चुप करने का सबसे अच्छा उपाय यह हो सकता है कि आपको इस लेख की शायरी को मतलबी लोगो को भेज देनी चाहिए। वह इस लेख की शायरी पढ़ कर आपसे दूरी अपने आप बना लेंगे।

Leave a Comment