Best 103+ गुर्जर एटीट्यूड शायरी | Gurjar Attitude Shayari (2025)

हमने 2025 का यह गुर्जर शायरी 2025 लेख बहुत ही शानदार लिखा है। आपको भी Gurjar Attitude Shayari की तलाश है तो आपको यह लेख जरूर से पढ़ना चाहिए। गुर्जर लोग अपनी दमदार बदमाशी के लिए जाने जाते है। गुर्जरों को गुर्जर बदमाश शायरी, गुर्जर शायरी फोटो, Gujjar Shayari Attitude, Gujjar Shayari For Instagram बहुत ज्यादा पसंद आती है।

अगर आप गुर्जर शायरी को अपने WhatsApp Status में लगाना चाहते हो तो आप गुर्जर शायरी 2025 को पढ़े और आप गुर्जर शायरी को अपने Instagram Story में लगाना चाहते तो Gujjar Shayari For Instagram पढ़े। आपको गुर्जरों की बदमाशी वाली शायरी पढ़नी है तो आप गुर्जर शायरी बदमाशी पढ़ो। इस लेख में आपको यह सब गुर्जर एटीट्यूड शायरी पढ़ने के लिए मिल जाएगी।

Gurjar Attitude Shayari

Gurjar Attitude Shayari

तू बिगड़ के भी इस गुर्जर का कुछ नही
उखाड़ सकता काका…हम सुधरे
भी तो दिन में तारे दिखा देंगे
😎😎💪💪😈😈👺

यह गुर्जर कभी लोगों कि इंसल्ट
नहीं करता…
इस दुनिया के लोग है ही इसी लायक।
😎💪💪🔥🔥

गुर्जर के पास सब्र ही तो है
जिस की वजह से बेटा तू अभी
तक गुर्जर के सामने खड़ा है।

Gurjar Attitude Shayari

अबे वो हेलो हाँ मैं वही गुर्जर हूं।
जिससे भिड़ने की तेरी और तेरे पूरे खानदान की औकात नहीं।

मैं भी सरीफ गुर्जर था। अब नहीं हु।
क्योंकि अब में बदमाश गुर्जर हूं।

बातें करना इस गुर्जर बहुत ज्यादा पसंद है
पर बहुत कम लोगों से। 😎

Gurjar Attitude Shayari

ना तीर ना तलवार
फिर भी गहरा करते है हम गुर्जर वार।

माफ करना इस गुर्जर को
क्योंकि अब पीटने वाला है यह गुर्जर तुझे।😎💪

अपनी किस्मत की गुलामी नही
करता मैं अपनी मेहनत
का नवाब हु क्योंकि मैं गुर्जर बदमाश हूं।
😎😎💪💪🤓

Gurjar attitude shayari on life

Gurjar Attitude Shayari

आग तो यूं ही बदनाम है
लोग तो इस गुर्जर के एटीट्यूड से भी जलते है।

जितनी तेरी पहचान है लाला उतनी तो
हम गुर्जरों ने बिगाड़ रखी है।

औकात नही है मुझसे आँख मिलाने की
और बात करते है कुछ कुत्ते, गुर्जरों को हराने की।
😡😡😎😎🔥🔥🤟

Gurjar Attitude Shayari

बेटा तुम्हारी औकात
क्या है हम तुम्हे बताएंगे।
अगर हम गुर्जर अपनी पे आ गए ना तो हम तुम्हे नचाएंगे।
💪💪🚶‍♂🚶‍♂😈😈🔥🔥💯💯😌👊

2024 में खटकने वालो याद रखना तुम
2026 में भटकते नजर आओगे।
😈😈👺👺😎😎

यह गुर्जर सिगरेट और दिल की बातें
सिर्फ औकात वालो के साथ ही करता है।

गुर्जर शायरी 2025

Gurjar Attitude Shayari

सुन छोटे बराबरी सबके साथ
कर तेरे बाप इस गुर्जर के
साथ नही🔥😎

इस गुर्जर को वह लोग बहुत पसंद है।
जो अपनी औकात में रहते है।
😎😎😎

घाव भर जाने से पुराने हादसे भूलाए नहीं जाते।
और बदला लिए बिना हम गुर्जर कभी रह नहीं सकते।

Gurjar Attitude Shayari

अरे मेरे लाडलो
यूही फाड़ रखी है।
इन गुर्जरों ने पूरे ज़माने की तो के जरूरत है
पैसे कमाने की😎😎😎

अपने मन में तू फालतू वहम मत
पालिए लाला_!!
तू सिर्फ अमीर है
गुर्जर नहीं है, इस लिए गुर्जरों से पंगा मत लेना!!
🔥🔥🙌

ज़िन्दगी तो तुम्हारी झंड है और
बात इस गुर्जर के पंगे लेने की कर रहे हो याद रखना
इस गुर्जर का एटीट्यूड दबंग है। 😎

गुर्जर शायरी फोटो

Gurjar Attitude Shayari

अंधेरे में गुर्जर के खिलाफ साजिस करने वालो
तुम्हे तुम्हारी औकात हम तुम्हे उजाले में ही दिखाएंगे।

कर्म करते रहो
फल की मां की आंख। पैसे बहुत है गुर्जर के पास
फल गुर्जर खरीद लेंगे🍎 👁🔥

अरे गुर्जर किसी के साथ
के अपनी जिंदगी में मोहताज नही है।
गुर्जर अपने दम पर जीते है और राज करते है।

Gurjar Attitude Shayari

अभी तो गुर्जर दम दिखाने लगे है।
लाला तू देखते जा
एक दिन हम तेरे को दबंगई दिखाएंगे। 👺

आज कोहरा बहुत ज्यादा है
तभी आज इस गुर्जर को मतलबी लोग दिखाई नहीं दे रहे।
😏😎😎🤙🤙

गुर्जर डायलॉग शायरी

जलने वाले जल के खाक हो जायेगे
जब वह इस गुर्जर के सामने आएंगे।

Gurjar Attitude Shayari

अब दिन रात सिर्फ एटीट्यूट दिखाना है
क्योंकि अगर गुर्जर ही एटीट्यूड नहीं दिखाएगा तो फिर कौन दिखाएगा। 👑✅💰😎

यह गुर्जर तो कब का आगे
बढ़ चुका हूं। तुम्हारी सोच से बहुत आगे।
😎💪🕰🤟

पहले दुनिया देख लू कैसी है
फिर दुनियां को दिखाऊंगा की मैं गुर्जर कैसा हु।

जिस दिन दिमाग की हटेगी।
उस दिन जाने कितनो की हम गुर्जरों को देख कर फटेगी।

गुर्जर शायरी बदमाशी

वह तो हम गुर्जरों को दया आ जाती है।
वरना तेरे जैसे
गली के फालतू बदमाश घर से निकलते
ही मारे है
🤫🤫🫵🫵

गुर्जरों के दुश्मन गुर्जरों को मिटाना चाहते है।
पर वह अभी नादान है अब
उन्हें कौन समझाए कि समुद्र को
कभी सुखाया नहीं जा सकता।

हम गुर्जर बात नही करते ऐसे वैसो से।
इन सालों को तोल दूंगा में पैसों से।

मुझे तुम सोच समझ कर खोना
क्योंकि मैं गुर्जर लाखों में एक हूं।

Gujjar shayari on life

गुर्जरों का यह रुतबा यूंही जिंदगी भर बरकार रहेगा
उजाड़ने वाले चाहे अपने दिन
रात एक कर दे
🔥🔥😏

दुश्मन ज़माना है और इस गुर्जर की जिंदगी में गिनती के यार है
लोगो की फट जाती है गुर्जरों नाम सुनकर हम गुर्जर ऐसे हथियार है। 😎😎

जंगल के बिगड़े शेर कभी भी
कुत्तों के काबू में नहीं आते।
यह कुत्ते तो बेकार में ही भौंकते रहते है।

Gujjar shayari attitude

Gujjar shayari attitude

इस गुर्जर के चेहरे पर मत आना
दम तो खून में हुआ करती है।

यह गुर्जर जब भी शिकार
करता है। तुम याद रखना पीठ पीछे
से नही हमेशा सामने से ही वार
करता है।😎💪🔥

भूल चुका है यह गुर्जर उन लोगो को
जिनकी औकात सिर्फ दो कोड़ी की है।

बड़े बतमीज है हम गुर्जर
लोगो से झुक कर बात नहीं करते।
👺😈😈😎

अरे बेशक आज के समय में महंगाई
बहुत ज्यादा हो रही है
मेरे भाई पर तुझे तो
यह गुर्जर बहुत ही सस्ते में निपटा देंगे। 👺👺😈

यह भी पढ़े :- एटीट्यूड शायरी

Gujjar shayari for instagram

कर्म करते रहो
कुछ लोगों का काम गुर्जरों से जलना लोग तो जलते रहेंगे।

जानते नही हो तो जान जाओगे।
गुर्जर नाम सुनकर तुम डर जाओगे।

सबको लगता है यह गुर्जर कमजोर है।
और इस गुर्जर को डर है कि कही इसे गुस्सा न आ जाए। 😈

Gurjar लव शायरी

सबसे मुस्किल तो हमारी कहानी है।
जिस में हम एक बदमाश गुर्जर बादशाह
और एक हसीना गुजरी हमारी रानी है।

अबे किसे दिखा रहा है घमंड
तेरे जैसे पकड़ते है हम गुर्जरों का ल**
आगे तू समझ जा।

जिसने खेलना सिखाया हो
बेटा याद रखना उसके साथ मैच
जीतने की नहीं सोचा करते।
🔥🔥🤬🤬😏😏😎😎🤙

हम गुर्जरों के बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख,
अगर तुझे तेरी बर्बादी देखनी है तो हम गुर्जरों से दुश्मनी कर के देख।

अबे तू इतना ध्यान से क्या देख रहा है।
मैं वही गुर्जर हूं जिसके बारे में तेरी मां ने तुझे नहीं बताया।

Leave a Comment