दोस्तों एक तरफा मोहब्बत भी बहुत कमाल की होती है। मोहब्बत जिस भी शख्स से होती है वह शख्स हमे इस संसार का सबसे हसीन शख्स लगता है। आपको भी किसी से एक तरफा मोहब्बत है आपको इस एक तरफा मोहब्बत पर ek tarfa Mohabbat Shayari की तलाश है तो आप सही लेख में आए हो।
एक तरफा मोहब्बत की सबसे खास बात यह होती है कि इसे चाह कर भी कोई नहीं छीन सकता है। इस एक तरफा मोहब्बत को हमारे दिल से कोई भी नहीं निकाल सकता है। हमे जिस भी शख्स से मोहब्बत करनी है हम उससे अपने हिसाब से मोहब्बत कर सकते है। एक तरफा मोहब्बत करने का मजा भी अलग ही होता है। आप भी सही में किसी से एक तरफा मोहब्बत करते हो तो आप इस लेख की एक तरफा मोहब्बत शायरी को पढ़ना शुरू कर सकते हो। आपको इस लेख की शायरी बहुत ज्यादा पसंद भी आएगी।
Ek tarfa Mohabbat Shayari
दिन हुआ तो रात भी होगी,
अगर एक तरफा मोहब्बत हुई है
तो इस से कभी न कभी प्यार भरी मीठी बात भी होगी।
खुश इसलिए भी रहता हूं… की
मोहब्बत दोनों तरफा होती तो वह ब्रेकअप कर लेते
पर एक तरफा में यह डर तो नहीं है।
एक तरफा मोहब्बत भी जुर्म है लेकिन
वो क्या करे जिस शख्स का पत्थर का सनम हो ।।
👻🥀💔
बात ना भी हो तो एक
मैसेज जरूर कीजिए,
मोहब्बत न सही सिर्फ दोस्त ही बना लीजिए।
मेरे दिल दिमाग में सिर्फ वही वही है।
मुझे पता है एक तरफा मोहब्बत है मेरी
लेकिन मैं तो यह जानता हूं कि मोहब्बत तो है उनसे मुझे।
एक तरफ़ा मोहब्बत का ग़म
एक तरफ़ा मोहब्बत करने वाले
ही समझ सकते है…
तू मुझे याद करें ऐसा तरीका निकले
मेरी एक तरफा मोहब्बत का कुछ तो नतीजा निकले…
उनसे भी हम मोहब्बत की आस लगाए बैठे है।
एक तरफ़ा मोहब्बत करके उनसे हम सीने से लगाए बैठे हैं।
ये ना सोच कि तुझसे मोहब्बत की गुजारिश करेंगे
हम तो तुमसे एक तरफा मोहब्बत भी
बहुत कमाल के करेंगे..! ❤️।
ये कैसी मोहब्बत…💔
मेरी उससे एक तरफा मोहब्बत।
तुम छोड़ो भी कुछ कहने
को मैं तुमसे कहता हूं मुझे आज कहने दो
एक तरफा मोहब्बत ही बेहतर है तुमसे मैं करता हूं तुम रहने दो…
उसे देखे हुए भी यारों
एक अरसा हो गया ..! 💞😌
मेरी ये मोहब्बत थी दो तरफा.. एक तरफा हो गई ..!!
किसी सूखे गुलाब की तरह
एक तरफा मोहब्बत संभाल
रखी हैं… हमने
मोहब्बत हमेशा एक तरफा
होती है
दो तरफ़ा तो सौदे होते हैं…
अब नहीं मांगनी खैरात ए मोहब्बत
तुझसे ।।
हम एक तरफा मोहब्बत में ही खुश हैं
Ek tarfa mohabbat shayari in hindi
जरूरत के वक्त मेरा अकेले होना,
मेरी एक तरफा सच्ची मोहब्बत को दर्शाता है। 🖤
मुझे नफरत करना आया ही नहीं,
हां तुमसे एक तरफा मोहब्बत करना हमें बड़ी अच्छी तरह से आता है।
जिनको मुहब्बत___एक दर से होती है,
चाहे वह एक तरफा हो या दोनों तरफा
वो दर-दर पे जाकर____मुंह नहीं मारते…!!🖤
मैं भी रह चुकी हूं अजीज किसी की
मैं वाकिफ़ हूँ एक तरफा मोहब्बत से ।। 🖤
किरदार बनेंगे तेरे मेरे ।।
एक तरफा मोहब्बत की कहानियां जब
सलीके से सुनाई जाएगी।।🖤
चाहा था जिसको प ना सकें
कसम से उस एक तरफा मोहब्बत को हम आज भी भुला न सके।
बहुत पवित्र होती है एक तरफा मोहब्बत
कपड़े अक्सर दोनों तरफा मोहब्बत में ही उतरते हैं…।।🖤
वह एक तरफा मोहब्बत एक करता ही रही
वह सुहागन बनी , और मैं आवारा बना !! 🔥🔥
Ek tarfa mohabbat shayari latest
जरूरी नहीं है कि मोहब्बत दोनों तरफा ही हो
एक तरफा मोहब्बत भी लाजवाब होती है।
मत कर हिसाब तू मेरी मोहब्बत
का वरना ब्याज में ही तेरी पूरी जिन्दगी गुजर जाएगी..!
यकीन जानो ये महोब्बत
इतनी भी ज्यादा आसान नहीं .,
हजारों दिल टूट जाते हैं
एक दिल की हिफाजत में…….
हम तो तुमसे एक तरफा भी मोहब्बत कर लेंगे
तुम खुस रहो यही दुहा कर लेगा।
इश्क़ वही है जो हो एक तरफा,
दोनों तरफा होने पर तो ब्रेकअप का डर लगा रहता है।
बहुत से लोग दोनों तरफा मोहब्बत भी नहीं निभा पाते और
मैं एक तरफा मोहब्बत भी बड़ी शिद्दत
से निभा रहा हूँ।
Ek tarfa mohabbat shayari 2 line
ज़माने से सुना था कि मोहब्बत हार जाती है,
शायद जमाने को भी पता नहीं होगा कि एक तरफा मोहब्बत कैसे हार सकती है।
नसीब वालों को ही मिलती हैं मोहब्बत
खैर मेरे तो बचपन से ही कर्म फुटे है!!
तुझे सोचूँ फिर एक बात लिखूं।
सोच रहा हूं मेरी एक तरफा मोहब्बत की कुछ बात लिखूं।
लेकर जाती है मोहब्बत उन राहों पर,
जहां पर दिये नहीं दिल जलाए जाते हैं।💔💔
कुछ इस कदर बर्बाद हुए उसकी मोहब्बत में,
उससे हम अपनी मोहब्बत के बारे में कह भी नहीं सकते।
उसके बिना अकेले हम रह भी नहीं सकते।
…..🥀🍂🖤…..
Sad ek tarfa mohabbat shayari
कभी-कभी मोहब्बत हमें सबसे ज्यादा तब महसूस होती है,,,,
जब वो हमारी जिंदगी से
बहुत दूर जा चुकी होती है….❤️🌻
तेरे झूठ ने मुझको ये सबक सिखा दिया,
कि मोहब्बत में भी होता है हिसाब ज़रूरी।
मोहब्बत में पसंदीदा शख्स के द्वारा
दिया गया जख्म भी पसंद है हमको..❤️🥀🌻
कोशिश बहुत की, राज़-ए-मुहब्बत बयाँ न हो,
मुमकिन कहाँ था, आग लगे और धुआँ न हो……….!!!
बहुत महँगी पड़ती है वो मोहब्बत
जिसमे खुद को सस्ता कर दिया जाए 💔
दिल की चाहत थी उसको पाने की,
हर आरज़ू थी उसके पास आने की।
लबों पे थी ख़ामोशी,
और दिल में थी मोहब्बत,
एक यही हसरत थी इस दीवाने की।
अच्छी थी कहानी मेरी🥰🥰….
मगर अधूरी रह गई 💔….
इतनी मोहब्बत करने के बाद…🫶
भी धरी रह गई🥹🥹..!!
एक तरफा मोहब्बत शायरी इन हिंदी
लौट आया हूँ मै भी उनकी महफिल में
अब किसी की मोहब्बत लिखी जाएगी
और किसी के जख्म के किस्से
नसीब में नहीं थी तू मेरी, ये जान लिया मैंने,
पर दिल से तेरी चाहत को कैसे निकालूँ?
पहली बार मोहब्बत हुई थी,
अब यह दिल किसी और को कैसे चाहूँ?
मोहब्बत मे हर बात ना जाने
अजीब क्यू होती हैं
किसी को मोहब्बत तो किसी को
जुदाई क्यू नसीब होती हैं
मोहब्बत ने आज हमको रुला दिया
जिसपे मरते थे उसने ही हमे भुला दिया
उसकी आयदों में हम आसू भी पिया करते थे
पर उसने आसू में भी जहर मिला दिया
……💔🥲🥀🖤…….
कहना जो पड़ गया कभी के मोहब्बत है तुमसे,
तो फिर क्या मोहब्बत है तुमसे… ||
झलकती ना रहे मेरी आँखों में हमेशा जो
तो फिर ख़ाक मोहब्बत है तुमसे…!!
मोहब्बत के बाजार में हुस्न
की जरूरत नहीं
दिल जिस पर आ जाय वो
सबसे हसीन लगता है।।
एक तरफा मोहब्बत शायरी
इस दुनियाँ में खुद का दर्द
खुद ही समझना पड़ता है।
मोहब्बत चाहे एक तरफा हो या दोनों तरफ
मोहब्बत के दर्द में तड़पना पड़ता है।
लम्हें यादगार हों,
तुमसे कुछ पल उधार चाहिए.
तुम कर सको हमसे तो हमे भी
तुम से प्यार चाहिए।
यह भी पढ़े :-
एक तरफा सच्ची मोहब्बत करने वाले दोस्तों आपको इस लेख की शायरी तो पसंद ही आई होगी। आप आपका अनुभव हमे कमेंट कर के बता सकते हो। आप इस लेख की शायरी को या इस लेख को भी शेयर कर सकते हो।