केदारनाथ जाने का जीवन में सबका सपना होता है। इस सपने को सब पूरा करना चाहते है। सब भक्त चाहते है कि वह जीवन में एक बार केदारनाथ जरूर जाए। आप भी केदारनाथ महादेव के दर्शन कर चुके है और करना चाहते है तो बहुत बढ़िया बात है। आपको इस लेख की Kedarnath Shayari जरूर से पढ़नी चाहिए। आप इस लेख की केदारनाथ शायरी पढ़े और केदारनाथ महादेव की भक्ति के मजे ले।
केदारनाथ महादेव की भक्ति में सुकून मिलता है। आपको भी जीवन में सुकून चाहिए तो केदारनाथ महादेव की भक्ति करे और जीवन जीने का आनंद ले। आप इस लेख में Kedarnath Shayari 2 line, Kedarnath Quotes in Hindi, केदारनाथ महादेव शायरी 2 लाइन भी पढ़ सकते हो। आप भी अपने जीवन के सही समय का उपयोग करे और केदारनाथ महादेव शायरी को पढ़ना शुरू करे।
Kedarnath shayari
हे केदारनाथ महादेव आपके दीदार को तरस रही हैं
ये आंखें,
मैं तो आपका ही दीवाना हूं।
हर किसी से करता हूं केदारनाथ महादेव मैं सिर्फ आपकी ही बाते।
केदारनाथ महादेव तेरी भक्ति मैं इस तरह
करता चला गया
केदारनाथ महादेव मैं तेरी भक्ति में बहेकता
चला गया
केदारनाथ महादेव का भक्त होने का अर्थ
यह नहीं कि तुम कभी गिरोगे नहीं
पर जब तुम गिरोगे तो
केदारनाथ महादेव तुमको स्वयं संभाल लेंगे…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️
हे केदारनाथ महादेव…
सदा ही अपनी कृपा बनाए रखना
जो रास्ता मेरे लिए सही हो , उसी पे आप चलाए रखना…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️
अपनी औकात भूल जाऊँ
इतना अमीर भी नही हूँ मैं केदारनाथ महादेव
और कोई मेरी औकात बताएं
इतना फकीर भी नहीं हूँ मैं…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️
अगर सारा जहां दीवाना मेरा होता
तब भी मैं भक्त केदारनाथ महादेव तेरा होता।
इस जिन्दगी में, केदारनाथ महादेवा के सिवा.
आता नही है कोई, मेरा हाल पूछने..
केदारनाथ महादेव की तस्वीर को
देखा है जबसे मैंने
केदारनाथ महादेव को ही जिंदगी मान लिया है मेने।
खुशियां देती है मुझे केदारनाथ महादेव की भक्ति।
वरना हम भी कभी अधूरी मोहब्बत के दर्द से जूझ रहे थे।
केदारनाथ महादेव दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,
अंधेरा नहीं होता
उसके जीवन में जनाब
जिसका सवेरा
केदारनाथ महादेव के दर्शन से हो।
Kedarnath shayari Status
बहुत अंदर तक टूट चुके है
केदारनाथ महादेव
अब हाथ थाम लो
अकेले नहीं लड़ा जाता।
यह सब केदारनाथ महादेव की
कृपा का असर है़
दुनिया का दिया हर दर्द अब मुझ पर बे’असर हैं..
हे केदारनाथ महादेव तुम्हारे बिना अधूरे हर दिन और रात लगते हैं
तुम्हारी भक्ति से ही सुनहरे मेरी जिंदगी के हालात लगते हैं
सुनो केदारनाथ महादेव….
आपके मिलने से कुछ ऐसी बात हो गयी
कि कुछ भी नहीं था मेरे पास
और ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गयी…
केदारनाथ महादेव से कुछ मांगना हैं
तो बस सालासर बालाजी को मांग लो
क्योंकि अगर सालासर बालाजी तुम्हारे हैं
तो फिर सब तुम्हारा हैं…
दिव्य दरश की आस लिए
मनवा कैलाश बसे
प्रेम प्रस्थापित हैं पौराणिकताओं में
शिव गौरी को साथ लिए…
हर हर केदारनाथ महादेव
इस दुनिया के
बंधनों में हैं , वो हैं जीव
जो हर बंधन से
मुक्त हैं , वो हैं मेरे शिव…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️
सुकून वहां नहीं है जहां धन मिले,
सुकून वहां है जहां केदारनाथ महादेव मिले…
हे केदारनाथ महादेव आपके दीदार को तरस रही हैं
ये आंखें,
मैं तो आपका ही दीवाना हूं।
हर किसी से करता हूं
सिर्फ आपकी ही बाते।
मेरे केदारनाथ महादेव, बस आप साथ रहना
दुनियां तो वैसे भी
किसी की नहीं होती…
हमारे बहुत करीब है वो,
जिसे लोग बाबा केदारनाथ बालते है..
हृदय से “ॐ” सुमिरन किया तो
आवाज भोलेनाथ तक जाएगी
भोलेनाथ ने जो सुन ली आवाज
तो हर बिगड़ी बन जायेगी…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️
मिलन संभव नहीं
बिना तपस्या या त्याग दिए
सती ने भी कई जन्म लिए
बस केदारनाथ महादेव के लिए…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️
आये हैं कुछ माँगने केदारनाथ महादेव
तेरे दर पे खड़े हैं
खुश रहे हमेशा वो
जो तुमसे – हमसे जुड़े हैं ..
Kedarnath shayari 2 lines
कट जाएं संकट जिनकी शरण में
बैठ कर तो देखो मेरे केदारनाथ महादेव के चरण में…
मेरा अंधेरा भी आप, मेरा सवेरा भी आप
हे केदारनाथ महादेव आपसे ही मेरी सुबह, आपसे ही मेरी शाम
माना की मेरी सबको खबर है
पर सब से ज्यादा मेरी खबर मेरे केदारनाथ महादेवा को है।
कुछ तो ‘उड़ लेंगे’
इस बात का भरम था,
कुछ भरोसा भी था केदारनाथ महादेव की भक्ति पर…
अगर तुम्हारी पीड़ा
एक जहाज़ जितनी विशाल हैं
तो याद रखना
केदारनाथ महादेव की कृपा सागर जितनी विराट हैं…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️
कानों में कुण्डल , और गले में नाग को लपेटे हुये हैं
मेरे केदारनाथ महादेव स्वयं में पूरा ब्रह्माण्ड समेटे हुये हैं…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️।
शम्भू हो , अविनाशी हो
आप कैलाश के वासी हो
सूर्य भी जिस से ले तेज
आप ऐसे प्रतापी हो…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️
हाथ की लकीरों पर नही
लकीरें बनाने वाले केदारनाथ महादेव पर भरोसा रखो
हे केदारनाथ महादेव ,
लिखा है डॉक्टर ने तुम्हारा नाम
और यह भी लिखा है
सुबह , दोपहर और शाम
तेरे मन में है केदारनाथ महादेव
तेरे तन में है केदारनाथ महादेव
मुझसे सब रूठ जाये मुझे परवाह नहीं
मगर तुम मत रूठना मेरे केदारनाथ महादेव
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है…
अपनी लाइफ में तो केदारनाथ महादेव की भक्ति ही काफी है।
कट जाएं संकट जिनकी शरण में
बैठ कर तो देखो केदारनाथ महादेव के चरण में…
♥️
हर हर केदारनाथ महादेव ♥️।
केदारनाथ महादेव शायरी
सत्य भी तु , माया भी तेरी
यह आत्मा भी तु , काया भी तेरी
मृत्युंजय अमृत तरल हैं तेरा
सृष्टि का घोर गरल भी तेरा…
सुनो भोले बाबा कोशिश तो मेरी पूरी जारी है।
बस जिताने की जिम्मेदारी तुम्हारी है।।
हर हर केदारनाथ महादेव
शिव को सोचु शिव में खो जाऊं,
बस शिव शिव कहूं और
शिव का ही हो जाऊ…
हर हर केदारनाथ महादेव।
जानता हूं केदारनाथ महादेव आप परीक्षा ले रहे हो,
हारूंगा नहीं आपका भक्त जो हूं…
ॐ नमः शिवाय
हर हर केदारनाथ महादेव।
शिव धूप की पहली किरण,
शिव समय का आरंभ है,
शिव जटाधर शिव अनंत,
शिव वशांत शिव प्रचंड है…
शिव शम्भू
हर हर केदारनाथ महादेव।
मैं योग निद्रा में शम्भू हूँ,
निद्रा के बहार शंकर,
और जाग गया तो रूद्र हु…
हर हर केदारनाथ महादेव।
यह सब केदारनाथ महादेव की कृपा का असर है़
दुनिया का दिया हर दर्द अब मुझ पर बे’असर हैं..
हर हर केदारनाथ महादेव ♥️।
केदारनाथ शायरी
बिना बाबा केदारनाथ महादेव की भक्ति के
यह जिंदगी अधूरी है।
छोड़ो साहब मोहब्बत का
रोग
करनी है तो केदारनाथ महादेव की भक्ति करो।
अगर कभी सन्यांसी बने हम
तो ध्यान आपका ही लगाएंगे केदारनाथ महादेवा
मेरी हसीं की
हर वजह आप हो केदारनाथ महादेवा।
भाव अगर सच्चा हैं तो ,
भगवान एक ही हैं
राम कहूं या केदारनाथ महादेवा, बात तो एक ही हैं।
बैठा हूँ चंद ख्वाइशें लेकर तेरे दर पर
सुना हैं केदारनाथ तेरे दर से कोई खाली नहीं जाता…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️।
केदारनाथ महादेव , बस आप साथ रहना
दुनिया तो वैसे भी किसी की नहीं होती…
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️।
शिव,शिवाप्रिय,शंकर हो तुम,
रूद्र,भैरव,भयंकर हो तुम…
आदि हो,अनंत हो,आधार हो,
समय हो,काल का अंतर हो तुम…
हर हर केदारनाथ महादेव।
केदारनाथ महादेव दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,
नब्ज़ रुक जाए मेरी
रूह तुझमें मिल जाये..!!
ॐ नमः शिवाय।
जहाँ से दिखता गंगा का लहर-लहर
वही तो हैं शिव का काशी नगर
जहाँ शिव बसते हैं कंकर-कंकर
वही तो रहते हैं केदारनाथ महादेव शिव शंकर…
चमत्कार उन्ही के साथ होते है,
जिनका केदारनाथ महादेव पर विश्वास होता है..
मेरे जिस्म जान मे सिर्फ केदारनाथ महादेव नाम बस तुमहारा है
आज अगर मैं खुश हूँ तो
यह अहसास भी तुम्हारा है…!!
रग-रग में बसा बस केदारनाथ महादेव का नाम हैं
एक वही तो हैं , जो
मेरे पंखो की उड़ान हैं…
जो शिव ना होते
तो दुनिया शव होती…
हर हर केदारनाथ महादेव
प्रतीक्षा अगर नंदी सा होगा
तो आगमन केदारनाथ महादेव का ज़रूर होगा…
हर हर केदारनाथ महादेव
केदारनाथ शायरी 2 लाइन
रग-रग में बसा बस केदारनाथ महादेव का नाम हैं
एक वही तो हैं , जो मेरे पंखो की उड़ान हैं…
♥️
हम केदारनाथ महादेव से वो मांगते हैं
जो हमें अच्छा लगता हैं
परन्तु केदारनाथ महादेव हमें वो देते हैं
जो हमारे अच्छे के लिए होता हैं…!
♥️
हर हर केदारनाथ महादेव ♥️
मेरे पास क़ुदरत ,
भूत और देव रहते हैं
यूँही नही मुझे देवों के देव केदारनाथ महादेव कहते हैं…!
♥️हर हर केदारनाथ महादेव ♥️
हर ख़्वाब से परे हैं
ख़्वाब शिव का…♥️
♥️हर हर केदारनाथ महादेव
जब इस दुनिया से मेरी विदाई हो
केदारनाथ महादेव मेरे हाथो में तेरी कलाई हो ..
लोग कहते आज बोहोत
जच रहीं हैं तेरी आंखें
मेने कहा, आज केदारनाथ महादेव का
दीदार जो कर लिया इन्होंने।
मिलता है जमाने से दुःख पर सुकून तुम हो केदारनाथ महादेव।
“केदारनाथ महादेव की
भक्ति में चूर रहते हैं,
जो मिले उसी में खुश रहते हैं।।
Kedarnath Quotes in Hindi
हजारों रंग हैं इस दुनिया में…..,
पर हमे तो सिर्फ केदारनाथ महादेवा के रंग में रंगना है।
जिसे अत्यधिक चाहो ,
वही साथ छोड़ देता हैं
केदारनाथ महादेव आप सदैव हैं मेरे साथ मुझे सम्भालने को..
यकीन करो , जब केदारनाथ महादेव देंगे
तो बेहतर नही , बेहतरीन देंगे…
♥️
मैंने कभी ख़ुशी से ख़ुशी की
तरफ़ नहीं देखा
हमने जब भी देखा केदारनाथ महादेव की तरफ देखा।
खुशी खुद चलकर हमारे पास आ गई।
तेरी हर बात का जवाब यही है,,
केदारनाथ महादेव ही मेरे लिए सब कुछ है यह बात बिलकुल सही है।
मेरे केदारनाथ महादेव ने चिंता दी है
तो दूर भी वही करेंगे
जिंदगी में मुझे कुछ नहीं चहिए
सिवाय केदारनाथ महादेव के ।
यह भी पढ़े :-
हम लगता है कि आपने इस लेख में Kedarnath Shayari तो पढ़ ली है हम आपसे यह जानना चाहते है कि आपको इस लेख की केदारनाथ महादेव शायरी कैसी लगी? आप हमें कमेंट में जरूर बताए। हमे आपकी पसंद जानकार अच्छा लगता है। आपको किस टॉपिक पर शायरी लेख चाहिए आप हमे बता सकते हो। आपकी पसंद का लेख हम तैयार करने की पूरी कोशिश करेंगे।