Best 155+ प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में | Pyar me Dard Bhari Shayari in Hindi

दोस्तों आपने भी किसी से सच्चा प्यार किया है तो आपको प्यार में मिलने वाले दर्द के बारे में तो जानकारी होगी ही। आपको भी प्यार में दर्द मिला है तो आपको इस लेख की हमारे द्वारा लिखी गई प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में, Pyar me dard bhari Status shayari, Zindagi की सबसे dard bhari shayari, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, Pyar me dard bhari shayari in hindi 2 Line, रात की बहुत दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, दिल टूट कर बिखर गया सबसे दर्द भरी शायरी,मेरी जिंदगी की दुख दर्द भरी शायरी 2 Line आदि पढ़नी चाहिए।

इस Ankithindishayari.in मंच केलेख में हमने प्यार में दर्द भरी शायरी स्टैटस हिन्दी का बेहतरीन से बेहतरीन Pyar me Dard Bhari Shayari संग्रह आपके साथ शेयर किया है। जिसे आपको अवश्य पढ़ना चाहिए। अगर आप शायरी पढ़ने के शौकीन है तो आपको यह दर्द भारी शायरी लेख जरूर से पसंद आएगा। इस Pyar me Dard Bhari Shayari संग्रह में 155 से भी ज्यादा प्यार में दर्द भारी शायरी हमने लिखी है सिर्फ आपके लिए।

प्यार में दर्द भरी शायरी

Pyar me Dard Bhari Shayari

हमारा बिछड़ना ज़रूरी था।
क्योंकि उसे किसी और से मिलना था।

कहां तुम जोड़ने बैठे हो हमे,
हम तो मोहब्बत में टूटे हुए आशिक हैं
हमारे टुकड़ॆ बहुत है…

मैं अपने इस दिल का किस्सा सुना भी देता
पर क्या करोगे मेरा गम भरा किस्सा सुन कर।

Pyar me Dard Bhari Shayari

चले जाओगे जब मुझे छोड़ कर तुम,
तुम्हारे जाने के बाद, हमारा क्या
पता की हम यह दुनिया ही छोड़ दे।

कितना अजीब था हमारा इश्क।
हमे बेपनाह था और उन्हें तिनका भर भी नहीं।

उसके साथ नहीं तो
उसकी यादों के साथ हम
अपनी पूरी जिंदगी बीता लेंगे।

Pyar me Dard Bhari Shayari

इस पूरी मतलबी दुनिया में ,
बस लोग अपना होने का बढ़िया तरीके से ढोंग रचते है।।
साथ कोई नही निभाता।।

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे,
गम बहुत था लेकिन उसे दिल में दबा बैठे हैं

कैसे हो? इतना तो पूछ ही सकते हो।
हमने बस आपसे यही तो उम्मीद की थी।

Pyar me Dard Bhari Shayari

जीते थे हम भी कभी शान से
आज टूट चुके हैं मोहब्बत के अंजाम से।

सबने कहा तू तो हर मोड़ पर जीत गया,
पर दिल जानता है वो एक शख़्स ही बहुत जरूरी था जो नहीं मिला..❤️‍🩹😌।

अंधेरा तो हुआ मगर रात नहीं मानी
तेरे जाने के बाद जिंदगी में
मैने फिर किसी की
भी बात नहीं मानी।

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

मैंने उस शख्स को
कभी हासिल ही नहीं किया,
जिसे मैं बड़ी शिद्दत से चाहा था।

Pyar me Dard Bhari Shayari

महोब्बत और हमसे खैर छोड़ो
यह बताओ नफरत कितनी करते हो।

जब भी महसूस करता हूँ
खुद को अकेला,,,
यकीन मानो बहुत रोता हूं।

शुक्र करो तुम की हम दर्द
सहते है दर्द को लिखते नहीं वरना
पढ़ने वालों के आंसुओं
से बाढ़ आ गई होती।

Pyar me Dard Bhari Shayari

Pyar me Dard Bhari Shayari

मैं वहां जाकर तुम्हें मांग लू।
जहां मेरी किस्मत लिखी गई हो।

जरूरत है तो ज़िक्र है,
वरना इस दुनिया में किसको
किसकी फिक्र है..!💞

झूठ बोलकर किसी का भी दिल जितना नहीं आया मुझे,
सच बोलकर मैने कितने लोग गवा दिए मैने..!
💯💔🥀

वो नासमझ मुझसे यह पूछती है मुझे पसंद क्या है,
जो मेरी आँखों में देख लेती खुद जान जाती….❤️😌।

कई अरसे लगे थे उसकी यादें मिटाने मे हमें
एक तस्वीर क्या देख ली इस दिल ने फ़िर उसे अपना बैठा।

Pyar me Dard Bhari Shayari

आती है नींद हर रोज़,
मगर मैं सो नहीं पाता हूं।
भूलना चाहता हूं उस बेवफा को लेकिन मैं भूल नहीं पाता हूं।

तुम दिल में ना समाते तो भुला देते तुम्हे।
तुम आज भी हमारे दिल में धड़कते हो।

 

मुमकिन नहीं था तुम बिन पल भर भी सांस लेना,
आज हम जिंदा है तो सिर्फ तुम्हारे फोटो के देख कर।

ए मेरे दिल चल समेट ले अपनी यह दुकानदारी,
दिल लगी का मेला अब उजड़ चुका…!!
💔🥀

एक नफ़रत ही तो है जिसे यह दुनिया चंद लम्हों में जान लेती है,
वरना प्रेम का तो यकीन कराने में तो पूरी उम्र ही कम पड़ जाती है..!!🥺🥀

तेरे प्यार के नशे में मैं चूर हो गया।,
तुम मुझसे दूर क्या हुई, मैं जिंदा लाश हो गया।

 

बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
उस बेवफा को भुला कर आया हूं।
फिर भी कुछ यादें रह गई इस दिल में।
आज फिर उसकी याद में रो कर आया हूं।

 

जिंदगी तो कट ही जाती है हर किसी की,
हमारी भी कट रही है।
बस हमे यही एक जिंदगी भर,
गम रहेगा की हम उसे ना पा सके ! 🙏😥

फिर कोई ज़ख्म मिलेगा तैयार रह ऐ मेरे दिल..
कुछ लोग पेश आ रहे है बड़े ही प्यार से..!!🥀🥺।

Pyar me Dard Bhari Shayari in Hindi

बहुत याद आते हो तुम
दुआ करो मेरी याददाश्त चली जाए😔।
💔🥀

मुझे अच्छी लगी उनकी अदा !
चार दिन इश्क़, फिर अलविदा !!

ये जो खो के बैठे हो तुम,
मुझे किसी ओर के लिए,
मानो अगर वो भी तुम्हारा न हुआ,
तो क्या करोगे..❤️‍🩹❤️‍🩹

सबसे दर्द भरी शायरी

एक मुलाकात हो जाए तो अच्छा है…
अब यह दिल बहलता नही है तेरी तस्वीर से…

Pyar me Dard Bhari Shayari

शायद हमारे दर्द
बढ़ते जा रहे है कभी तो लिखने के अल्फ़ाज़ बढ़ते जा रहे है।

मेरी आँखों में झाँक के तो देख पगली
कितना दर्द है इन आखों में
तेरे दूर जाने का।

प्यार मोहब्बत वजह है।
मेरे जीवन में इस दुख का।

Pyar me Dard Bhari Shayari

मोहब्बत पर भरोसा करने वालों
जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द यही देती है।

Pyar मोहब्बत का दर्द तो सबके दिलों में हैं,
बस.
कोई लिख रहा हैं.
कोई पढ़ रहा हैं.

तेरे बिना अधूरी है ज़िन्दगी मेरी,
तू नहीं है तो जिंदगी जी कर भी क्या कर लेंगे

Pyar me Dard Bhari Shayari

इंतज़ार नहीं है मुझे तुम्हारे आने का,
तुम्हें उसके साथ देखकर ही अब मैं खुश हूं।

Pyar me dard bhari shayari in hindi

हार गया हूं मैं तुझे पाने
में भी और भुलाने में भी
हार गया हूं मैं तुझे अपना बनाने में भी।
टूट कर बिखर चुका हूं तुझे अपना बनाने में।
थक गया हूं तुझे मनाने में।

जब से हुआ हूं मैं तुम से जुदा
क्या बीती है मुझ पर यह जानता है केवल मेरा खुदा।

तेरा जाना भी जैसे
मेरी चाहत की सजा थी,
ऐसे मिली कि आज भी सजा काट रहे हैं।

मोहब्बत खा गई मेरे बोलने का हुनर,
वरना यूं ख़ामोशी से मेरा कभी कोई वास्ता नहीं था..!!🥺

जब से हमे उस बेवफा ने छोड़ा है।
तब से हमारी परछाई ने भी हमारा साथ छोड़ दिया।

Pyar me Dard Bhari Shayari in Hindi

मैंने खोया है खुद को,❤️‍🩹
तुम से दूर होने के बाद।

हमारा रिश्ता खुबसुरत बनाने के लिए हमने बहुत कोशिश की।
कोशिश करते-करते भी एक समय ऐसा आया कि रिश्ता टूट गया।

सुनो बेवफा,
तुम्हें पा लेते हम तो किस्सा खत्म हो जाता,
तुम्हें खोया है हमने तो यह कहानी यकीनन लंबी चलेगी..

हैं दर्द सीने में मगर
होंठों पे जज़्बात नहीं आते,
आखिर क्यों जिंदगी में वापिस वो
बीते हुए लम्हात नहीं आते.

हार गया हूं मैं तुझे पाने में भी
और भुलाने
में भी।।

याद जब आती है तुम्हारी तो फोटो देख लेता हूं।
वरना लगता नहीं इस जन्म में हम फिर कभी मिलेंगे।

खुशियों भरी जिंदगी जीनी है
तो एक काम कीजिए।
अगर मोहब्बत करते हो किसी से तो उसे अभी छोड़ दीजिए।

तेरे बिना जो खालीपन है दिल में,
वह किसी और से नहीं भर सकता।

Dard Bhari Shayari Hindi

मोहब्बत तो नसीब वालों को मिलती है।
हम तो दिल टूटे आशिक है।

मेरे हर किस्से के
हर हिस्से में हो तुम
बस सिर्फ जिंदगी के हिस्से में नहीं हो।

मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा एहसास तक नहीं।

 

मेरी जिंदगी की एक बात तो यह सही है कि खाना समय पर मिले या ना मिले,
दर्द हमेशा समय पर मिलता है।

तेरे बिना ये हमारा दिल 💔 हर पल खाली-खाली लगता है 😔।

अंधेरा मेरी जिंदगी मैं
लाना चाहते हो
आप मुझे रुलाना चाहते हो।

जिंदगी की दर्द भरी शायरी

तुम तो चले गए किसी
अपने को अपना मानकर
अब हम कहा जाए तुझे जन्मों
जन्मों के लिए अपना मान कर।

उसके छोड़ के जाने के बाद खोने को कुछ नहीं रहा,
वो मेरे जीवन का आखिरी नुक़सान था_ _

 

किसी दर्दनाक कहानी के,
मुस्कुराते हुए किरदार हैं हम

वक्त आने पर खुलते हैं किरदार सारे…🥺
पहली नज़र में तो हर कोई वफ़ादार नज़र आता है! 👀

सीख लो खुद को संभालना
लोग तोड़ते बहुत जल्दी है
💔

इश्क़ में कोई ग़लत नहीं होता,
यह बात हम मानते हैं लेकिन तुम गलत हो, बेवफा हो यह बात भी हम अच्छी तरह जानते हैं।

जब भी आया तुझे भूल
जाने का खयाल।
तो हमारे इस दिल ने हमे रुक
जाने की धमकी दे दी।

हमसे पूछा उसने,
हमारे जाने के बाद तुम्हारा क्या होगा
हमने भी कह दिया जो बिन
पानी के मछली को होता है।

यह भी पढ़े :-

दोस्तों आपने भी इस प्यार में दर्द भरी शायरी लेख की प्यार में दर्द भरी शायरी तो पढ़ ली होगी। आपकी जिंदगी में आपको प्यार में वाकई में बहुत दर्द मिला है तो आपको इस Pyar me Dard Bhari Shayari Hindi Mein 2 line लेख की प्यार में दर्द भरी शायरी अवश्य पसंद आई होगी। आपको इस लेख की प्यार में दर्द भरी शायरी कैसी लगी आप हमें कमेंट में अवश्य ही बताए साथ ही आप इस लेख को अपने प्यार में दर्द भरी दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

Leave a Comment