नमस्कार मेरे प्यारे सच्चे सनातनी हिन्दू भाइयों और बहिनों हम सब सच्चे अच्छे कट्टर सनातनी हिन्दू है और हमे अपने धर्म पर गर्व है। हम सब यह बात गर्व से कहते है की हम सब श्री राम जी के भक्त सनातनी हिन्दू है। जो की देश और धर्म की रक्षा के लिए हमेशा ही तैयार रहते है। आज के इस लेख में हम ने आप सभी हिन्दू भाईयों के लिए सनातन धर्म पर शायरी, सनातनी शायरी, सच्चा हिन्दू शायरी फोटो, कट्टर हिन्दू धर्म शायरी 2 लाइन Status, हिन्दू धर्म पर बेहतरीन शायरी स्टैटस आदि शेयर करे है।
अगर हिन्दू दोस्तों आपको भी तलाश थी Katta Sanatani Shayari ( कट्टर सनातनी शायरी ) और आप भी ढूंढ रहे थे Sanatani 🚩 Shayari 2 लाइन इन हिन्दी तो आप एक सही सनातनी शायरी लेख में आए हो। हम सब सच्चे हिंदुओ को सनातन धर्म शायरी पढ़नी बहुत ज्यादा पसंद है। इस लेख की Kattar Hindu Status को आपको अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, WhatsApp Status में जरूर शेयर करना चाहिए। आपको इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी अपने सनातनी हिन्दू धर्म के बारे में जागरूक करना चाहिए।
हाँ में वही हूँ सनातनी हूं जिसका दुनिया
कुछ नही बिगाड़ सकती..।।
जय सनातन 🚩
सनातन धर्म पर शायरी
हिंदू भारत के वो शेर है
जिसके दहाड़ने से ही
हवा बदल जाती है ।।🚩🚩
दुश्मन कापते हैं राम जी के नाम सेहिंदू जीता है अपनी सान से।
जंगल में पक्षी घने,
पर मोर जैसे नहीं।
दुनिया में लोग घने,
पर सनातनी जैसे नहीं..
सनातनी की यारी सबसे न्यारी
अच्छी लगे देशभक्ति और ईमानदारी
सनातनियो की दुनियां अलग है साहेब
यहां सिक्का नही, श्री राम और श्री कृष्ण का नाम चलता है ।।
जय सनातन जय श्री कृष्ण 🚩
उस मुकाम पे हिंदुओं का
चिराग जलता है
जहाँ पहुँच के हवाओ
का दम निकलता है
घर वालो को गुरूर है
उनका हिन्दू बेटा बहुत मसूर है।
भूल मत प्रतेक हिन्दू शेर है
कुछ और नही बस हिंदुओं के
दहाड़ने की देर है।
अपराधियों में सन्नाटा छा गया
जब उन्होंने सुना हिन्दू राज
वापस आ गया 🚩🚩🚩🚩
अबे वो हेलो हाँ मैं वही सच्चा कट्टर हिंदू हु
जिसका तू कुछ
नही बिगाड़ सकता।
हम भी नजर शेर जैसी रखते है
क्योंकि हिंदू धर्म के शेर हैं हम।
सनातन धर्म पर शायरी Attitude
इस हिंदू का दिमाक सही है
वरना तू शमशान घाट Me होता 🤫
हिंदू को परवाह नही प्राण की,
सच्चा हिंदू हर दिन को
अपने हिन्दू धर्म और देश की रक्षा के लिए जीता है।
औकात की बात मत किया करो
जिस दिन हिंदू धर्म अपना लोगे
अपनी औकात सस्ती लगेगी तुम्हे
🚩🚩
हिंदुओ का असूल सीधा है
प्यार के बदले प्यार पायेगा
ओर औकात से बाहर गया तो
मार खायेगा..!!
इस हिन्दू को भूल जाओ मगर
इस हिन्दू की एक बात याद रखना
दोस्ती और दुआ में अपनी
नियत साफ रखना।
सामने कुछ और पीठ
पीछे कुछ और कहते
है हम हिंदुओं के आस पास कुछ
ऐसे कुत्ते रहते है। 🚩🚩🚩
जो दौर गुजरता नही
पर सनातन धर्म हर दौर
से भी गुजरा है ।।
भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
जो भी हिंदू बोले जय श्री राम
श्री राम जी उनकी नया पार लगावे।
आग लगा देंगे उस महफ़िल में
जहा बगावत सनातन और
अपने देश के खिलाफ होगी ।।
Katta Sanatani Shayari
जलना जलाना ये सब फ़िज़ूल है।
सब का साथ सबका विकास यह सच्चे हिंदुओं का उसूल है
लोगो को तो इस बात की खाज है
हिंदुओं के देश में तो
हिंदुओं का ही राज है
कैरेक्टर पे उंगली मत
उठाइओ वरना दुनिया
से उठा देगा यह हिन्दू
हिंदू गव प्रेमी है जनाब
हिंदू दो चीज कभी नहीं देते
अपनों को धोखा दुश्मन को मौका
🚩🚩🚩
हिंदुओं से उलझने की गलती ना करना
आपकी औकात क्या है याद रखना
😎🚩
अपनी औकात में रहो नहीं तो
हिंदू बदला भी ऐसा लेंगे
कि भागने का मौका
भी नही मिलेगा😎🚩
सनातन धर्म पर शायरी Bio
हिंदू भाईचारे में विश्वास रखते है पर
हिंदुओ को मिटाने की
कोशिश करोगे तो बे
मौत ही मरोगे।
ये मत सोचो
भूल गया होगा।
इस हिंदू को
नाम, चेहरे,औकात
सबकी याद है मुझे
1 , 2 , 3 ,4 हिंदुओं से
जलोगे कितनी बार
सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुना दु,,
में एक सच्चा हिन्दू हूं यह तुम को भी बता दु.🥀
एक ही नारा एक ही नाम
हिंदुस्तान में जय श्रीराम जय श्रीराम।
मंदिर की चोटी पे मोर
कला करे हिंदुओं से जलने वालो
भगवान तुम्हारा भी भला करे
हर धर्म का आरंभ हैं शिव,,,
सत्य हैं, सनातन हैं शिव…❤️
हर हर महादेव 🙏।
शिव नहीं तो इस पूरी सृष्टि में प्रेम का आधार क्या है,
शिव सत्य, शिव सनातन शिव
बिना संसार क्या है….💝🌺✨💫
जय शिव शंभू……🥰
हर हर महादेव 🕉️📿
सनातन नाम है उस धर्म का
जो पक्का है अपने ईमान का
हिंदू अपने अंदाज मे जीते है
ये अपना ज्ञान
कही ओर जाके दो।।
अकड़ तो मुर्दो में होती है
हिंदू तो सबसे मुस्कुराके मिलते है
होगा तू बदमाश
पर हम भी सनातनी हिन्दू है।
सोच समझ के धोखा देना हिंदुओ को
नही तो सब हिंदू महाकाल के भक्त हैं।
सनातन धर्म पर शायरी 2 Line
हिंदू की औकात देखने के लिए
देश भक्त होना भी जरुरी है। 🚩🚩
ना आग है हिंदू ना पानी है हिंदू
पर देश, हिन्दू धर्म के
कुछ लोग हम से जलते हैं क्योंकि
हम भगवा पहन के घर से निकलते है।
सनातन के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दे
ऐसी कहानी है हिंदू। 🚩🚩
अपमान तो कट्टर हिंदू खुद का
माथे पर तिलक हिन्दू धर्म की शान है
माथे पर तिलक हिन्दू धर्म की पहचाना है
हम हिंदू हैं तान के सीना चलते हैं
यह हिंदुस्तान है हिंदू शेर ही यहां पलते हैं।
कुछ लोगो की सोच ही #rong है
हिन्दू हमेशा से स्ट्रांग है🚩🚩🚩
सोए हर शख्स को,जगा रहा हूं
हिन्दू धर्म की श्रेष्ठता सब
को बता रहा हूं।
नाम मिटाने की औकात
नही ओर चले है हिंदुओं को मिटाने 🚩🚩🚩
घर वालो को गुरूर है
उनका हिन्दू बेटा प्यार मोहब्बत से दूर है।
हिंदुस्तान में रहना होगा
जय सियाराम कहना होगा।
भी नहीं झेलता तो
अपने सनातन धर्म का कैसे झेल लेगा।
यह भी पढ़े :- जय श्री राम शायरी
दोस्तों अगर आप भी एक कट्टर हिंदू है तो आपको हमारे द्वारा लिखी गई सनातन धर्म पर शायरी, Sanatani Shayari status लेख जरूर पसन्द आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आपको इस लेख को उन सभी हिंदू भाइयों के साथ शेयर करना चाहिए जो की अभी सोए हुए है। और उन्हे जगाने की आवश्यक है जिस सभी सभी हिंदू भाई मिल कर अपने धर्म की रक्षा कर सके।